छठ पूजा के समापन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी हार्दिक शुभकामनाएँ
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूर्य देव के सम्मान में मनाए जाने वाले चार दिवसीय पर्व छठ पूजा के पावन समापन पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने'एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में इस अवसर पर लिखा: आज, भगवान सूर्य देव को प्रात:कालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ के महापर्व का पावन समापन हो गया।
उन्होंने इस पर्व के गहन महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस चार दिवसीय अनुष्ठान ने सभी को छठ पूजा की हमारी महान परंपरा की दिव्य झलक देखने का अवसर प्रदान किया।
प्रधानमंत्री ने प्रतिभागियों, विशेष रूप से कठिन व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, मैं व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को सादर नमन करता हूँ।
सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की कि Þछठी मैया की असीम कृपा उनके जीवन को प्रकाशित करे और उनके परिवारों में सुख, समृद्धि और कल्याण लाए।

