हमास ने गाजा में एक और बंधक के अवशेष 'रेड क्रॉस को सौंपे: इजराइल
यरूशलम, 28 अक्टूबर हमास ने गाजा में 'रेड क्रॉस को एक और बंधक के अवशेष सौंप दिए हैं। इजराइल की सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। युद्धविराम समझौता 10 अक्टूबर को लागू होने के बाद से 15 बंधकों के अवशेष इजराइल को लौटा दिए गए हैं। इजराइल को हाल में सौंपे गए शव के बाद गाजा में अब भी 12 और शवों को बरामद करके सौंपा जाना बाकी है।
इससे पहले, इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने हंगरी में पत्रकारों से कहा कि इजराइल तुर्किये के सैनिकों को उस अंतरराष्ट्रीय बल में शामिल होने की अनुमति नहीं देगा जिसके गठन का प्रस्ताव अमेरिका ने गाजा में युद्ध विराम समझौते की निगरानी के लिए रखा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में युद्ध विराम की निगरानी के लिए 20 सूत्री समझौते के तहत एक बल के गठन की बात कही थी लेकिन इसमें यह उल्लेख नहीं किया गया है कि कौन से देश सैनिक उपलब्ध कराएंगे।
इसमें कहा गया है कि अमेरिका गाजा में तैनात करने के लिए ''अरब और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर एक अस्थायी अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल का गठन करेगा। यह बल फलस्तीनी पुलिस बलों को प्रशिक्षण एवं सहायता प्रदान करेगा और ''जॉर्डन एवं मिस्र से परामर्श करेगा जिनके पास इस क्षेत्र में व्यापक अनुभव है।

