अकील अख्तर मौत मामला: SIT ने चलाया तलाशी अभियान
पंचकूला, 25 अक्टूबर (उमा कपिल)- पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में एसआईटी ने माता मनसा देवी स्थित उनके आवास पर कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया और कई अहम सबूत जुटाए। इस दौरान पुलिस को अकील अख्तर की डायरी और कुछ पुराने मोबाइल भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया था, वह अभी तक नहीं मिला है, जिसे जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। अकील अख्तर का पटियाला के एक नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराया गया है, वहां से भी रिकॉर्ड मंगवाए गए हैं और पुलिस को घटनास्थल से कई संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं।
#अकील अख्तर मौत मामला: SIT ने चलाया तलाशी अभियान

