हाईकोर्ट पहुंचा नवनीत चतुर्वेदी का मामला     

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (संदीप कुमार माहना) - पंजाब के आम आदमी पार्टी विधायकों का समर्थन प्राप्त होने का दावा करने वाले नवनीत चतुर्वेदी ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। नवनीत चतुर्वेदी ने इस मामले में अपने लिए सुरक्षा की माँग की है और पंजाब में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर की संख्या की भी जानकारी मांगी है।

उन्होंने यह भी माँग की है कि अगर सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करती है, तो उन्हें दस दिन का नोटिस दिया जाए। पंजाब सरकार ने भी एक अर्जी दायर कर कहा है कि चंडीगढ़ पुलिस उनके काम में दखलअंदाज़ी कर रही है और चंडीगढ़ पुलिस को इस मामले में दखल न देने का आदेश दिया जाए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने आज ही दोनों की माँगों पर सुनवाई करने का फैसला किया है।

बता दें कि चतुर्वेदी की हिरासत को लेकर चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस के बीच कल दिन भर ड्रामा चला। पंजाब पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि उसने चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अदालत ने इस संबंध में पंजाब पुलिस की याचिका पर भी सुनवाई की। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सभी पक्षों को 4 नवंबर के लिए नोटिस जारी किया है। 

#हाईकोर्ट पहुंचा नवनीत चतुर्वेदी का मामला