अराजकता का विषय हमेशा लालू यादव के परिवार की तरफ से आता रहा है: नितिन नबीन


पटना: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इस्तेमाल के लिए अलग घर देने और उनके मौजूदा घर को खाली करने के आदेश पर कहा, "अराजकता का विषय हमेशा लालू यादव के परिवार की तरफ से आता रहा है। मेरा कहना है कि यदि उन्हें कोई परेशानी है तो उस संबंध में विभाग को लिखना चाहिए। उसकी एक प्रक्रिया है। उन्हें आग्रह करना चाहिए और उस आग्रह पर सरकार निश्चित तौर पर अपना निर्णय लेगी। इस तरह के अराजकतावादी बयान देने आवश्यक नहीं है हालांकि राजद अपने जिस संस्कार के लिए जानी जाती है, आज उसने अपने उसी संस्कार का परिचय दिया है।"

#नितिन नबीन