जल्द शुरू होगी Caravan Bus सेवा,

 

पटना, बिहार, 27 नवंबर  बिहार में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार पर्यटन विभाग ने चलत-फिरती विश्वस्तरीय कैरावैन मंगवाई है, जो चंडीगढ़ से बनकर आई है. अब पर्यटकों को कैरावैन बस की सुविधा मिलेगी. इस वैन में 5 स्टार होटल जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल है. इसके अंदर खाना-खाने बनाने से लेकर सोने तक की बेड के साथ सारे सुख सुविधा उपलब्ध हैं. इस वैन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी. पूरे भारत के लिए इसकी अनुमति प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पर्यटक इसे भारत के किसी भी कोने में ले जा सकें.  

#जल्द