मांओं के दूध में यूरेनियम पाए जाने पर बिहार के CM से मिलेगी 

पटना (बिहार), 24 नवंबर (ANI): बिहार के कई जिलों में दूध पिलाने वाली मांओं के दूध में यूरेनियम (U-238) के खतरनाक लेवल का पता लगाने वाली रिसर्च टीम मंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मिलेगी और उनसे सही कदम उठाने की अपील करेगी। यह बात पटना में महावीर कैंसर इंस्टीट्यूट के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एल. बी. सिंह ने कही।

स्टडी टीम का हिस्सा डॉ. एल. बी. सिंह ने खून में यूरेनियम के संभावित नुकसानदायक असर पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे मेंटल बीमारी, हड्डियों के विकास में दिक्कत, किडनी की बीमारी और यहां तक ​​कि कैंसर भी हो सकता है। ANI से बात करते हुए डॉ. एल. बी. सिंह ने कहा कि उन्हें 6 जिलों की सभी 40 दूध पिलाने वाली मांओं में यूरेनियम मिला है। लेकिन अच्छी बात यह है कि यह बहुत कम था। लेकिन अगर यह लेवल बढ़ता है तो यह चिंता की बात होगी।

#मांओं के दूध में यूरेनियम पाए जाने पर बिहार के CM से मिलेगी