हर हार के बाद आपको एक ईमानदार मंथन करने की जरूरत है:चिराग पासवान 


पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "... हर हार के बाद आपको एक ईमानदार मंथन करने की जरूरत है। हम लोग भी हार से गुजरे हैं... हम लोगों ने ईमानदारी से मंथन किया था कि हमसे कहां गलती हुई थी?... आज इतने दिन हो गए हैं लेकिन इन लोगों(विपक्षी नेताओं) ने अभी तक मंथन नहीं किया। ये लोग अभी तक वोट चोरी और SIR पर ठीकरा फोड़ रहे हैं... ये लोग केवल बहाना बनाते रहते हैं... ये लोग अगर बहाना बनाना नहीं छोड़ेंगे तो ये कभी सत्ता में नहीं आएंगे... आप अपनी बात विनम्रता के साथ रखें... कांग्रेस और RJD का पतन इनकी सोच ने किया है..."

#चिराग पासवान