भारत ने चीन की कंपनियों के पॉलिएस्टर धागे की कथित डम्पिंग करने के खिलाफ जांच शुरू की


 नयी दिल्ली, 21 नवंबर  भारत ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सहित दो घरेलू कंपनियों की शिकायतों के बाद देश में चीन की कंपनियों के 'पॉलिएस्टर टेक्सचर्ड धागे की कथित डम्पिंग  करने के खिलाफ जांच शुरू की है।      व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कहा कि रिलायंस और वेलनोउन पॉलिएस्टर ने अपने आवेदनों में दावा किया है कि चीन से इन धागों के सस्ते आयात से घरेलू उद्योग को नुकसान हुआ है और इसलिए उन्होंने सरकार से डम्पिंग रोधी शुल्क लगाने का अनुरोध किया है।     

#भारत
# चीन