एशेज सीरीज: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया
पर्थ (ऑस्ट्रेलिया), 21 नवंबर - ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीमों के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए थे। ओपनर जैक क्रॉली बिना कोई रन बनाए मिचेल स्टार्क की बॉल पर आउट हो गए। बेन डकेट भी 22 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की बॉल पर LBW आउट हो गए। इसके बाद जो रूट भी बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की बॉल पर आउट हो गए।
#एशेज सीरीज

