हमारी संस्कृति में बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 23 फरवरी - मन की बात कार्यक्रम के 119वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगले महीने 8 मार्च को 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' है। यह हमारी नारी-शक्ति को नमन करने का एक विशेष अवसर होता है। देवी माहात्म्य में कहा गया है - विद्या : समस्ता: तव देवि भेदाः  स्त्रीय: समस्ताः सकला जगत्सु। अर्थात सभी विद्याएं, देवी के ही विभिन्न स्वरूपों की अभिव्यक्ति हैं और जगत की समस्त नारी शक्ति में भी उनका ही प्रतिरूप है। हमारी संस्कृति में बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है।

#संस्कृति
# बेटियों
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी