10 साल बाद दुनिया के सभी देशों के बच्चे भारत में पढ़ने आएंगे - अमित शाह

दिल्ली, 24 फरवरी - 'वतन को जानो' युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के युवाओं से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों से हम इस देश को दुनिया में नंबर वन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अगर आप किसी बच्चे से पूछेंगे कि वह कहां पढ़ना चाहता है, तो वह कहेगा कि वह अमेरिका, कनाडा या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता है। 10 साल बाद देश ऐसा बन जाएगा कि दुनिया के सभी देशों के बच्चे भारत में पढ़ने आएंगे। जब यह देश आगे बढ़ेगा, तो आपका आगे बढ़ना स्वाभाविक है। यह देश जितना समृद्ध होगा, यह देश जितना आधुनिक होगा, इस देश का जितना विकास होगा, उसका लाभ आपको मिलेगा। और पिछले 10 सालों से हमारे देश के प्रधानमंत्री हमें एक करने का प्रयास कर रहे हैं। आज कश्मीर में, जहां पहले नल में पीने का पानी नहीं आता था, वहां 80% प्रतिशत घरों में पीने का पानी पहुंचा दिया गया है। 

#10 साल बाद दुनिया के सभी देशों के बच्चे भारत में पढ़ने आएंगे - अमित शाह