रोहतक के ADGP कृष्ण कुमार राव ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड पर दिया बयान 

रोहतक (हरियाणा), 3 मार्च - रोहतक के ADGP कृष्ण कुमार राव ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड पर कहा, "लड़की विजय नगर में अकेले रहती थी। 27 फरवरी को आरोपी लड़की के घर आया, जहां इनकी आपस में कहासुनी हो गई और उसने चार्जर की केबल से लड़की का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने लड़की का कीमती सामान(जेवर, लैपटॉप) चुराकर अपनी दुकान में छिपा दिया। रात को उसने शव को काले बैग में पैक करके बस अड्डे पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को 36 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम सचिन है जो कि झज्जर का रहने वाला था। 

#रोहतक
# ADGP कृष्ण कुमार राव
# कांग्रेस कार्यकर्ता