यमुना खादर इलाके में झुग्गियां खाली की


नई दिल्ली, 4 मार्च - यमुना खादर इलाके में झुग्गियां तोड़ने की मुहिम से पहले लोगों ने अपनी झुग्गियां खाली की।झुग्गी में रहने वाली महिला पूजा ने बताया, "मैं पिछले 25 सालों से यहां रह रही हूं। हमें मकान ढहाने का नोटिस मिला है। हम खुद ही झुग्गी खाली कर रहे हैं, क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारे सामान को नुकसान पहुंचे... हमें पुलिस से अपना सामान खाली करने के लिए फोन आया है..."

#यमुना खादर