राजस्थान को बजट में कुछ नहीं मिला - सांसद हनुमान बेनीवाल
दिल्ली, 11 मार्च - आरएलपी अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान को बजट में कुछ नहीं मिला। देश के जवानों को नहीं मिला, किसानों को नहीं मिला। हमारे जैसी छोटी पार्टियों को आज बोलने का समय भी कम मिला। इसे लेकर मैंने वॉकआउट किया।
#राजस्थान को बजट में कुछ नहीं मिला - सांसद हनुमान बेनीवाल