सरकार देश की समस्याओं को हल नहीं करना चाहती - गौरव गोगोई
दिल्ली, 17 मार्च - कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर कहा कि हमने देखा कि कैसे JPC में कभी विपक्षी दल के सदस्य को निलंबित कर दिया गया और कभी हमारे सुझावों को खारिज कर दिया गया। जब JPC काम कर रही थी, तब भी हमने कई बार अपना विरोध जताया। यह साफ दिख रहा है कि यह सरकार देश की समस्याओं को हल नहीं करना चाहती। उनका एकमात्र इरादा समाज में द्वेष पैदा करना है। JPC में हमारे विचारों को महत्व नहीं दिया जा रहा था।
#सरकार देश की समस्याओं को हल नहीं करना चाहती - गौरव गोगोई