Jaipur में CNG की दरें हुईं कम, वाहन चालकों को मिली राहत
जयपुर (राजस्थान), 17 मार्च - राजस्थान विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएनजी और पीएनजी गैस सस्ती करने के लिए वैट की दर 10 से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। जिसकी अधिसूचना कल देर रात वित्त एवं विनियोग विभाग ने जारी कर दी है। सीएनजी गैस की नई दरे लागू होने से वाहन चालकों को ₹2 प्रति किलो तक का फायदा हुआ है, जिससे वह खुश है।
#Jaipur
# CNG
# वाहन चालकों