इतिहास रचा जाएगा क्योंकि महायुती की विजय होगी- शायना एनसी 

मुंबई, 24 दिसंबर - बीएमसी चुनाव 2026 के लिए उद्धव ठाकरे गुट और MNS के गठबंधन पर शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा, "इतिहास रचा जाएगा क्योंकि महायुती की विजय होगी ये महाविनाश अघाड़ी का कुछ बचेगा ही नहीं। स्वार्थ के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं गठबंधन कर सकते हैं और फिर बड़ी-बड़ी बाते कर सकते हैं। मैं पूछना चाहती हूं कि आपने मराठी लोगों के लिए किया ही क्या? हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने मराठी लोगों के लिए 17000 घर दिया और काफी योजनाएं दीं। हम प्रकृति की दिशा में काम करते रहेंगे। 
 

#इतिहास
# शायना एनसी