Jaipur में Veer Tejaji Maharaj की मूर्ति खंडित, तनाव के बीच पुलिस का बड़ा एक्शन

जयपुर (राजस्थान), 29 मार्च - जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित होने की घटना ने इलाके में तनाव फैला दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला, और माहौल तेजी से बिगड़ने लगा। हालात की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। जयपुर की डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने मीडिया से बात करते हुए स्थिति पर नियंत्रण होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पुलिस गंभीर है और मामले की जांच जारी है। जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। 
 

#Jaipur
# Veer Tejaji Maharaj
# पुलिस