AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक के बाद सांसद जयराम रमेश ने क्या कहा...
दिल्ली, 18 मार्च - AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि आज बैठक में AICC अधिवेशन पर लंबी चर्चा हुई, जो 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने जा रहा है। 8 अप्रैल को अहमदाबाद में ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी और 9 तारीख को AICC का अधिवेशन होगा। इसके अलावा 27 मार्च, 28 मार्च और 3 अप्रैल को नई दिल्ली के इसी इंदिरा गांधी भवन में देश के सभी जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कई सालों के बाद हो रही है, मुझे लगता है कि 16 साल के बाद इस बैठक का उद्देश्य DCC को और मजबूत बनाना है।
#AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक के बाद सांसद जयराम रमेश ने क्या कहा...