तमिलनाडु:थिरुपरनकुंद्रम में रथ यात्रा की तैयारियां , यात्रा जल्द ही शुरू होगी 


चेन्नई, 19 मार्च -  सुब्रमण्य स्वामी मंदिर, थिरुपरनकुंद्रम में रथ यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं, यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है।रथ यात्रा, या 'थिर थेरी' (थेरोत्तम), एक लोकप्रिय त्यौहार है। इस त्यौहार के दौरान, हज़ारों लोग मंदिर से रथ खींचने के लिए इकट्ठा होते हैं।

#तमिलनाडु:थिरुपरनकुंद्रम