सीएम धामी ने 'फिट इंडिया रन' में अन्य प्रतिभागियों के साथ किए पुश-अप्स
देहरादून, 23 मार्च - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'फिट इंडिया रन' में अन्य प्रतिभागियों के साथ पुश-अप्स किए। यह रन उनकी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स ग्राउंड (गंगा कॉम्प्लेक्स) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जीवन में बहुत सारे अभाव होते हैं और बहुत सी परेशानियां होती हैं लेकिन इसके बावजूद अगर हम में संकल्प शक्ति है, तो समझ लीजिए कि हमारा संकल्प और मिशन पूरा होगा। आज फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में आप सभी को संबोधित करना और आपके बीच आना, मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। फिट इंडिया केवल मजबूत शरीर के लिए ही नहीं बल्कि एक स्वस्थ मन और जीवंत आत्मा का आधार है।