दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में  4 मंजिला बिल्डिंग गिरी 


नई दिल्ली, 19 अप्रैल - दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में स्थित 4 मंजिला बिल्डिंग भड़भड़ाकर गिरने की घटना सामने आई है. स्थानीय लोगों ने कहा है 20 से 25 लोग मलबे दबे हुए हैं. अभी तक 5 लोगों को मलबे से बचाव दल को सफलता मिली है. हताहतों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी  नहीं मिली है. देर रात 2:50 पर फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद तत्काल बाद रेस्क्यू के लिए मौके पर 40 से ज्यादा फायर टेंडर और बड़ी एनडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. बचाव कार्य जारी है. 

#दिल्ली