Ujjain में Panchkroshi Yatra की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 18 अप्रैल - उज्जैन में हर साल पंचक्रोशी यात्रा होती है और इसका धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है। यह यात्रा वैशाख महीने में होती है, जो आमतौर पर मई में पड़ता है। इस यात्रा में, भक्त 118 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं और पांच प्रमुख मंदिरों के दर्शन करते हैं। अब यह यात्रा 23 अप्रैल से शुरू हो रही है। प्रतिवर्ष ये यात्रा नागचंद्रेश्वर मंदिर से शुरू की जाती है और अमावस्या के दिन यह यात्रा पुरी परिक्रमा होने के पश्चात वापस नागचंद्रेश्वर मंदिर आती है। इस यात्रा के शुरू होने पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। इसी कड़ी में उज्जैन कलेक्टर और एसपी ने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। 

#Ujjain
# Panchkroshi Yatra
# कलेक्टर