भोपाल: चिड़ियाघर में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए खास व्यवस्था

भोपाल, 19 अप्रैल - तापमान बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश के भोपाल में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर में जानवरों के लिए उपाय किए जा रहे हैं। 

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर के निदेशक अवधेश मीना ने बताया, "वन विहार के सभी रेस्क्यू हाउसिंग में हमने सुनिश्चित किया है कि सभी कूलर चालू हालत में हों। हमने जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए पर्दे भी लगाए हैं। यहां जानवर राहत में हैं। सभी पानी के गड्ढों को नियमित रूप से भरा जा रहा है। 
 

#भोपाल
# चिड़ियाघर
# जानवरों