2014 के पहले भ्रष्टाचार के आकंठ में डुबा हुआ था भारत - सीएम योगी

गोरखपुर, 19 अप्रैल - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा, "विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। जिन लोगों ने विकास नहीं कराया, वो समाज के सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोग हैं। 2014 के पहले का भारत भ्रष्टाचार के आकंठ में डुबा हुआ था, अविश्वास का वातावरण था, आतंकवाद और नक्सलवाद देश की सुरक्षा को चुनौती दे रहा था लेकिन पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम एक नया भारत देख रहे हैं। वो भारत जिसने विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं, वो भारत जिसने आतंकवाद और नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के संकल्प के साथ जो कार्य प्रारंभ था, आज वो सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचकर दुनिया के लिए मॉडल बना हुआ है। 

#प्रधानमंत्री मोदी
# भारत
# सीएम योगी