विकसित भारत के निर्माण में बिजली की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है- प्रधानमंत्री मोदी

यमुनानगर (हरियाणा), 14 अप्रैल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित भारत के निर्माण में बिजली की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है। इसलिए हमारी सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौतरफा काम कर रही है। चाहे वन नेशन-वन ग्रिड हो... नए कोल पावर प्लांट हों... सोलर एनर्जी हो। न्यूक्लियर सेक्टर का विस्तार हो। हमारा प्रयास है कि देश में बिजली का उत्पादन बढ़े.... राष्ट्र निर्माण में बिजली की कमी बाधा ना बने। 

हमें कांग्रेस के दिनों को भी भूलना नहीं चाहिए। हमने 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो हम वो दिन भी देखें है जब पूरे देश में ब्लैक आउट होते थे, बिजली गुल हो जाती थी। अगर कांग्रेस की सरकार रहती तो देश को आज भी ऐसे ही ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता। न कारखाने चल पाते, न रेल चल पाती, न खेतों में पानी पहुंच पाता... यानी कांग्रेस की सरकार रहती तो ऐसे ही संकट बने रहते।

 

#विकसित भारत
# बिजली
# प्रधानमंत्री मोदी