चम्पाल क्षेत्र में पर्यटन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान
मुरैना (मध्य प्रदेश), 19 अप्रैल - चम्पाल क्षेत्र में पर्यटन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "कल वन विभाग की समीक्षा में हमने चंबल अंचल में चिता परियोजना के अगले चरण के लिए काफी प्रबंधन जुटाने का प्रयास किया, खास तौर पर रोजगार की दृष्टि से। सर्वोच्च न्यायालय में भी अपील दायर की है, जिसमें यहां सफारी बनाने और पर्यटन के माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जा रहा है।
#चम्पाल
# पर्यटन
# मुख्यमंत्री
# डॉ. मोहन यादव