वक्फ बोर्ड बिल का पास होना प्रत्येक भारतीय के लिए एक खुशी की बात है- मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 3 अप्रैल - भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर कहा, "वक्फ बोर्ड बिल का पास होना प्रत्येक भारतीय के लिए एक खुशी की बात है। इस देश में कौन चाहेगा कि उसकी संपत्ति को अचानक कोई संस्था कहे कि यह हमारी है। इस देश को समझ आ चुका है कि वक्फ और वक्फ बोर्ड अलग-अलग है। यह देश संविधान से चलेगा और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान सभी के लिए समान है।
#वक्फ बोर्ड
# भारतीय
# मनोज तिवारी