पुणे शहर के नाना पेठ क्षेत्र में एक वाड़े में लगी आग
महाराष्ट्र, 7 अप्रैल - पुणे अग्निशमन विभाग, के पीआरओ ने जानकारी दी पुणे शहर के नाना पेठ क्षेत्र में एक वाड़े (पारंपरिक लकड़ी का घर) में आग लग गई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझाने का प्रयास जारी है। 5 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
#पुणे