जो सदन में नहीं हो सका वो हम सदन को बाहर करते रहेंगे:उमर अब्दुल्ला


जम्मू:, 9 अप्रैल -  जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...जो सदन में नहीं हो सका वो हम सदन को बाहर करते रहेंगे। संसद ने जो वक्फ बिल पास किया उससे जम्मू-कश्मीर की आबादी के एक बहुत बड़े तबके को ठेस पहुंची। ये सत्र खत्म हुआ। आगे जाकर इस बिल को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस को जो करना होगा उसके बारे में हमारी पार्टी के प्रवक्ता आपको बताएंगे... विधानसभा में अजीब अजीब बातें हुई। मेरे खिलाफ आज वो लोग बात कर रहे हैं जिन्होंने भाजपा की गोद में बैठकर दूध और टॉफी की बात की। जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की तबाही की..."

#उमर अब्दुल्ला