हम मिशन बिहार में निकल चुके हैं:अल्का लांबा


पटना , 17 अप्रैल - बिहार: INDIA गठबंधन की बैठक पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने कहा, "हम मिशन बिहार में निकल चुके हैं... दिल्ली में तेजस्वी यादव की अच्छी और सुखद बैठक हुई। उसी को लेकर आज फिर INDIA गठबंधन की बैठक यहां होने वाली है। 20 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खरगे यहां 2 बड़ी रैली करेंगे। महिला कांग्रेस का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिवर होने जा रहा है... हम अपने घोषणा पत्र की ओर बढ़ रहे हैं।"

#अल्का लांबा