यूपी में सहायक अध्यापक कंप्यूटर भर्ती में अब बीएड जरूरी नहीं
लखनऊ , 22 अप्रैल - यूपी में अब सहायक अध्यापक कंप्यूटर भर्ती में अब बीएड जरूरी नहीं होगा। एलटी ग्रेड कला विषय में भी बीएफए के साथ बीएड अधिमानी अर्हता के रूप में शामिल हो गया है। राजकीय विद्यालयों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में अब समकक्ष अर्हता का भी विवाद नहीं होगा।
#अध्यापक कंप्यूटर