वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंजनी मिधा और रघु रघुराम से की मुलाकात
नई दिल्ली, 22 अप्रैल - सीतारमण ने वेंचर कैपिटल फर्म a16z के जनरल पार्टनर अंजनी मिधा और टेक कंपनी VMware के सीईओ रघु रघुराम से मुलाकात की। जहां मिधा और रघुराम ने भारत में एआई और तकनीक के क्षेत्र में हो रहे बदलावों की तारीफ की। साथ ही भारत के साथ सहयोग की इच्छा जताई। सीतारमण ने उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में एआई AI के इस्तेमाल के लिए साझेदारी करने को कहा।
#वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण