आतंकवादियों से बड़ा कश्मीरियों का कोई दुश्मन नहीं हो सकता- सज्जाद लोन
हंदवाड़ा, 22 अप्रैल - पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा, "आतंकवादियों से बड़ा कश्मीरियों का कोई दुश्मन नहीं हो सकता। वे चाहते हैं कि पर्यटक कश्मीर से निकल जाएं और कश्मीरी आजीविका के किसी स्रोत के बिना गुलाम बनकर रहें। वे हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के दुश्मन हैं। वे आतंकवादी हैं। निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना सबसे बड़ा पाप है। उन्हें न यहां माफ़ी होगी, न ही आगे माफ़ी मिलेगी। ऐसे लोग जहन्नम की आग में जलेंगे।
#आतंकवादियों
# कश्मीरियों
# सज्जाद लोन