आतंकवादियों की गोलीबारी में अग्निवीर लवप्रीत सिंह शहीद

मानसा, 23 जनवरी (बलविंदर सिंह धालीवाल)- ज़िले के गांव अकलिया के अग्निवीर लवप्रीत सिंह (24) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में शहीद हो गया है। वह 99 मीडियम रजिस्टर आरटी यूनिट में तैनात था। इस युवक की ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जैसे ही अग्निवीर की शहादत की खबर गांव में पहुंची तो शोक की लहर फैल गई।

#आतंकवादियों की गोलीबारी में अग्निवीर लवप्रीत सिंह शहीद