आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए - सचिन पायलट
देहरादून, 30 अप्रैल - कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम संविधान और उसकी मूल भावना को बचाने के लिए देशभर के राज्यों में अभियान चला रहे हैं। पिछले 70-75 सालों में सभी लोगों और सरकारों ने संविधान की भावना को बचाने का काम किया है। अब इन कुछ सालों में संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है। मैं यहां बदलाव की हवा देख रहा हूं। उत्तराखंड में डेढ़ साल बाद चुनाव हैं। यहां बदलाव की हवा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। हमने मांग की है कि एकजुटता का संदेश देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
#आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए - सचिन पायलट