आज खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, CM Pushkar Singh Dhami रहे मौजूद
बद्रीनाथ, चमोली (उत्तराखंड), 4 मई - चारधाम में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजे वैदिक मंत्रोचारण और जय बदरीविशाल के उदघोष के साथ विधि-विधान से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गए. इस अवसर पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने. साथ ही यहां आर्मी ने भी बैंड की मधुर धुन बजाई। जिसे सुन भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान यहां सीएम धामी भी मौजूद रहे उन्होंने यहां श्रद्धालुओं का स्वागत किया। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यहां लोगों से आने का आवाह्न किया।
बता दें कि यह उत्तराखंड के सबसे अधिक देखे जाने वाले मंदिरों में से एक है, जो मई से नवंबर तक तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं और भक्त दर्शन का लाभ ले रहे हैं।