जैसलमेर में कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद चली धूल भरी आंधी, मिली गर्मी से राहत

जैसलमेर (राजस्थान)  4 मई - राजस्थान में मौसम ने करवट बदली है। बता दें कि राजस्थान के जैसलमेर में धूलभरी आंधी- तूफान चली। चिलचिलाती गर्मी के बाद धूलभरी आंधी के कारण आसमान में अंधेरा छा गया। शहर में बढ़ते तापमान से जूझते लोगों के लिए तेज हवाओं ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई।वहीं धूलभरी आंधी-तूफान के कारण सड़कों पर अंधेरा छा गया, जिसके चलते यातायात की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। खासतौर पर धूल भरी आंधी के कारण दुपहिया वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

#जैसलमेर
# गर्मी