डेरा ब्यास के नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल ने किया पहला सत्संग
ब्यास, 4 मई (परमजीत सिंह रखड़ा) - आज मई माह के भंडारे के दौरान डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास में डेरा ब्यास के नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल द्वारा पहला सत्संग करवाया गया। इस अवसर पर डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों भी उनके साथ मंच पर बैठे नजर आए। उल्लेखनीय है कि करीब साढ़े तीन दशक के बाद डेरा ब्यास की गद्दी पर नवनियुक्त उत्तराधिकारी ने सत्संग किया है।
#डेरा ब्यास
# जसदीप सिंह गिल
# सत्संग