ऑपरेशन सिंदूर कोई मिशन नहीं न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है- तरुण चुघ
नई दिल्ली, 13 मई - भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भारत के 140 करोड़ लोगों की सिंह गर्जना है। ये नया भारत है। शांति चाहता है पर आतंक के विनाश के लिए किसी भी सीमा तक जाएगा। पीएम मोदी ने विश्व को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब परमाणु का ब्लैकमेल नहीं सहेंगे। टेरर के साथ ना टॉक होगी ना ट्रेड होगा, खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। बात केवल आतंकवाद और PoK पर होगी। ऑपरेशन सिंदूर कोई मिशन नहीं न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है, जिसे दुनिया ने धरातल पर साकार होते देखा है।
#ऑपरेशन सिंदूर
# तरुण चुघ