हम कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहे हैं:मनोज सिन्हा 


कुपवाड़ा,17 मई - जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "...पूरी दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी देखी है और फिर वे (पाकिस्तान) पूरी दुनिया में गिड़गिड़ाने लगे... हम कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहे हैं। हम शांति से रहना चाहते हैं। आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और कुछ ही दिनों में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना चाहते हैं। हम विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन हमारा पड़ोसी कर्ज के बल पर मानवता को नष्ट करने पर तुला हुआ है। मुझे लगता है कि दिए गए जवाब से उन्हें सबक मिला होगा। पाकिस्तान में ऐसा कुछ भी नहीं है जो भारतीय सेना की पहुंच से बाहर हो... मैं फिर से आपकी वीरता, पराक्रम और मां भारती के प्रति समर्पण को नमन करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जब भी ऐसा संकट आए तो देश को पता चले कि हमारा देश आप जैसे वीरों के सुरक्षित हाथों में है... भारत माता की जय..."

#मनोज सिन्हा