'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में युवक गिरफ्तार

कैथल, 17 मई - हरियाणा के कैथल निवासी 25 वर्षीय देवेन्द्र सिंह को भारत की जासूसी करने तथा पाकिस्तान के साथ सूचना एवं तस्वीरें साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के कैथल ज़िले की विशेष जासूस इकाई (SDU) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में मस्तगढ़ गांव से 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा की। महत्वपूर्ण बात यह है कि ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित जानकारी भी पाकिस्तान को भेजी गई है।

#'ऑपरेशन सिंदूर'