यह युद्ध नहीं था, यह नए भारत का एक प्रतिशोध था- नायब सिंह सैनी
लाडवा, 17 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह युद्ध नहीं था, यह नए भारत का एक प्रतिशोध था। हमारी सेनाओं ने केवल मिसाइलें नहीं छोड़ीं बल्कि उन्होंने ऐसा संदेश दिया जिसकी गूंज अमेरिका और चीन तक भी पहुंची है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सशक्त भारत है, यही संदेश देने का काम हमारी सेना ने किया है। पाकिस्तान ने जब-जब आतंकवाद को जन्म देने का काम किया है, तब-तब हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर जाकर उसका जवाब देने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने नारा दिया है कि 'अब समय आ गया है कि आतंकवाद की बची-कुची जमीन को मिट्टी में मिला दिया जाए।
#नायब सिंह सैनी