नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन से बाहर आने का  कारण कांग्रेस का आंतरिक टकराव है:के.सी. त्यागी 


नई दिल्ली,17 मई - JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "JDU और नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन से बाहर आने का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस का जातिगत जनगणना पर आंतरिक टकराव है और ममता बनर्जी समेत INDIA गठबंधन के कई दलों द्वारा जाति आधारित जनगणना का विरोध करना भी शामिल है।"

#नीतीश कुमार