बटाला पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल के 6 संचालकों को किया गिरफ्तार- डी.जी.पी.

चंडीगढ़, 20 मई – डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बटाला पुलिस ने हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर विदेशी हैंडलर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा चलाए जा रहे बीकेआई आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और छह संचालकों को गिरफ्तार किया है। इनमें जतिन कुमार उर्फ ​​रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ ​​साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ ​​रोहित, सोहित और सुनील कुमार शामिल हैं। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस मॉड्यूल ने बटाला में एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमले का प्रयास किया था।

#बटाला पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल के 6 संचालकों को किया गिरफ्तार- डी.जी.पी.