नुनवान बेस कैम्प से श्रद्धालुओं का जत्था श्री अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना 

पहलगाम (जम्मू-कश्मीर), 13 जुलाई - नुनवान बेस कैम्प से श्रद्धालुओं का 11वां जत्था श्री अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ। उज्जैन से आई एक तीर्थयात्री ने कहा, "हम उज्जैन से आए हैं। बहुत अच्छा लग रहा है। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। मैं बस ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह हमारी और सभी की रक्षा करें। मेरा मन नहीं मानता, मेरा हर साल यहां आने का मन होता है, भगवान सभी को बहुत अच्छा रखें। 

#नुनवान बेस कैम्प
# श्रद्धालुओं
# श्री अमरनाथ यात्रा