सीएम धामी 'भव्य अभिनंदन समारोह' में हुए शामिल
देहरादून, 13 जुलाई - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के नाथ पैलेस में राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा समर्थित 'भव्य अभिनंदन समारोह' में शामिल हुए। वहीं इस दौरान उनके साथ अन्य कई नेता भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड का अभियान चलाया है। आज यहां एक समारोह आयोजित किया गया है। उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करना एक सामाजिक उत्सव है। यह अभियान आगे बढ़ेगा। इससे हमें और ताकत और प्रोत्साहन मिलेगा। जब तक उत्तराखंड के कोने-कोने से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।"
#सीएम धामी