नई दिल्ली:सूत्र पर ही तो सब कुछ होता हैनिर्दलीय सांसद:पप्पू यादव
पटना , 14 जुलाई - RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "सूत्र पर ही तो सब कुछ होता है। इसका मतलब है आप चुनाव आयोग को लेकर गंभीर नहीं हैं। चुनाव आयोग धृतराष्ट्र तो हो ही गया है। ना वे सुप्रीम कोर्ट की सलाह मान रहे हैं ना संविधान को मान रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सलाह दी और साफ शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर आप ये तय नहीं कर सकते हैं कि कौन भारतीय है कौन नहीं। संविधान के तहत काम करिए और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज को शामिल करिए... "
#पप्पू यादव