आज भी हमें यहां रोकने की कोशिश की गई:उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर, 14 जुलाई - जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "... हमें कल यहां(शहीदों के कब्रिस्तान) आकर फातिहा पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई। सभी को सुबह अपने-अपने घरों में बंद रखा गया। मैंने कंट्रोल रूम से कहा कि मैं यहां आकर फातिहा पढ़ना चाहता हूं और मिनटों में मेरे घर के बाहर बंकर लगा दिया गया... आज भी हमें यहां रोकने की कोशिश की गई... किस कानून के तहत आज हमें यहां रोकने की कोशिश की गई है... हम किसी के गुलाम नहीं हैं... हमारी जब मर्जी होगी हम यहां आएंगे और इन शहीदों को याद करेंगे।"
#उमर अब्दुल्ला